- Sponsored -
बृहदमुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शिवसेना के अंधेरी ईस्ट उपचुनाव की उम्मीदवार और कर्मचारी रूतुजा लात्के को इस्तीफा शुक्रवार को स्वीकार कर लिया।
- Sponsored -
बम्बई उच्च न्यायालय की ओर से गुरुवार को इस्तीफा सुबह 11 बजे से पहले स्वीकार करने का आदेश दिये जाने के बाद बीएमसी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। नियमानुसार बीएमसी का कर्मचारी चुनाव नहीं लड़ सकता है। रूतुजा लात्के बीएमसी अंधेरी ईस्ट से शिवसेना विधायक रमेश लात्के की विधवा हैं। श्री लात्के का निधन मई 2022 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था । वह अंधेरी ईस्ट से दो बार विधायक रह चुके थे।
श्रीमती लात्के बीएमसी के पूर्वी कार्यालय में सहायक नगरपालिका आयुक्त के कार्यालय में सहायक लिपिक के रूप कार्य कर रहीं थीं और किसी प्रशासनिक कार्य की तलाश मेंथीं।
- Sponsored -
Comments are closed.