Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य: रेखा

- Sponsored -

बाघमारा: महिलाओं व युवतियों को हर क्षेत्र में परिपूर्ण होनी चाहिए ताकि भविष्य में वह किसी भी परिस्थिति से डटकर सामना कर सके। महिलाओं के उत्थान को लेकर जो भी करना पड़ेगा जरुर करेंगे। उक्त बातें मयूरी ब्यूटी पार्लर हरिणा में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान दिव्य ज्योति डेवलपमेंट ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा देवी ने कही। उन्होंने कहा कि संस्था का एक मात्र उदेश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस दौरान ट्रस्ट तथा लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा क्षेत्र के युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए गए सिलाई,कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में सफल 30 प्रशिक्षणार्थियों के बीच मुख्य अतिथि सेंटेनियल के संरक्षक सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। लायन शत्रुघ्न महतो ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ बेटियों के लिए दस्तकारी का ज्ञान होना जरुरी है। शादी के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को बनाए रखने में महिला की अहम भूमिका होती है। इसलिए शादी से पहले या बाद में शिक्षा के साथ बेटियां सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें। ऐसा करने से परिवार की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था को बचाने में सहयोग कर सकती हैं। आयोजन समिति द्वारा जानकारी दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण से संबंधित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदनी व रूबी कुमारी,द्वितीय आशा देवी तथा तृतीय स्थान पर रही डोली कुमारी को मुख्य अतिथि तथा ट्रस्ट की अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन संतोष कुमार, मदन मोहन, सुनील सिंह, मुकेश रॉय, सुशील गुप्ता,मदन मोहन महतो, सागर कुमार गुप्ता, बबलू मिश्रा,सीमा उपाध्या,अंजली कुमारी, आशीष कुमार,शिव कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.