Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

समाज की सेवा ही राजीव गांधी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि : राकेश साहू

- Sponsored -

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांगेस कमिटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को साकची चंडीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 77 वी जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कांग्रेसियों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही जरूरतमंदों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर युवा कांगे्रस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने कहा कि स्व. राजीव गांधी की जंयती पर सभी लोग ये प्रण ले कि इस कोरोना काल के समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करें। यह समय महामारी के दौर से गुजर रहा है, इसलिए समाज की सेवा ही स्व. राजीव गांधी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव अशोक सिंह, मंजू दास, सुल्तान अहमद, भरत सिंह, मुकेश यादव, आदित्य धनराज साह, सुमित साव आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.