- Sponsored -
राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह ही सनसनी फैल गई जब आसपास के लोगो ने एक खेत मे महिला और युवक का शव पड़ा हुआ देखा।
खेत का मालिक भी जब खेत में काम करने के लिए गया तो खेत में शव पड़े देख कर डर के मारे उल्टे पांव गांव की तरफ दौड़ पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस हालात का जायजा लेने के साथ खेत मे पड़े मिले युवक एवं महिला की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
- Sponsored -
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिडवारी गांव के रहने वाला 22 साल का मृतक गजेंद्र मथुरा में बीएसएफ की तैयारी कर रहा था और कल अपने घर डिडवारी गांव आने के बाद शाम से ही घर से गायब था। दूसरी तरफ 25 वर्षीय मृतक महिला दीया की शादी डिडवारी गांव के रामू से छह साल पहले हुई थी। रामू सिलेंडर की एजेंसी पर टेम्पो चलाता है। दीया और रामू के दो बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि इन दोनों शवों के खेत मे पड़े होने की जानकारी मिलने से पहले ही आज सुबह दीया के परिजन गजेंद्र के घर पहुंचे थे। उन्होंने गजेंद्र के घर जाकर परिजनों को बताया की दीया शाम से घर नहीं आई। दोनों के परिजन आपस में बात कर रहे थे, तभी गांव के एक संजू नामक किसान अपने खेत में शवों को पड़ा देख, दौड़ता हुआ गांव पहुंचा जहा उसने इन दोनों के शवों की जानकारी दी। फिलहाल कुम्हेर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है।
- Sponsored -
Comments are closed.