Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

भांवर पहाड़़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद में लाएं तेजी : उपायुक्त

डीसी ने किया भांवर पहाड़ पर्यटक स्थल का निरीक्षण

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0023

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने भांवर पहाड़ पर्यटक स्थल का निरीक्षण किया। भावंर पहाड़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। उपायुक्त ने पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण करने की बात कही। दोनो तालाब के किनारे गार्डवाल का निर्माण एवं तालाबों का गहरीकरण को समतल करने का निर्देश दिया। तालाब के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई करने की बात कही, ताकि पीछे के दृश्य स्पष्ट दिखाई दे। भावर पहाड़ में धामिर्क, पर्यटक एवं पिकनीक स्पॉट का आम-जन लुफ्त उठा सके।

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0026

उन्होंने सड़क के किनारे सोलर लाईट लगाने की बात भी कही, ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावे निर्मित भवन की साफ-सफाई करने की बात कही, ताकि पर्यटकों को रूकना हो तो रुक भी सके। उपायुक्त ने अनुशंसा होने के उपरांत भी काम शुरू नहीं होने पर एजेन्सी को फटकार भी लगाई। खराब मेंटेरियल की जगह अच्छा मटेरियल लगाने की बात कही। संबंधित जेई को गुणवतापूर्ण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। केतुंगा धाम पर्यटक स्थल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया व15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने नहर के किनारे बन रहे स्नान गृह का भी निरीक्षण किया।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.