Live 7 Bharat
जनता की आवाज

विद्यालय की छत अचानक ढही, बड़ा हादसा टला

- Sponsored -

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकास खण्ड क्षेत्र में एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की छत अचानक भरभरा कर ढह गयी। हादसा रात्रि के वक्त हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहाड़गढ़ विकास खण्ड के बघेल गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत ठेकेदार ने पानी की टंकी रख दी थी। भवन की पटिया टंकी का वजन सहन नहीं कर पाई और कल रात्रि में भरभरा कर छत ढह गयी। परन्तु रात्रि होने के कारण विद्यालय में छात्र नहीं होने से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।
विकासखंड शिक्षा समन्यवक ब्रजेश तिवारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विद्यालय की छत पर ठेकेदार ने लापरवाही और गुणवक्ताहीन कार्य करते हुए मानकों को ताक पर रख कर पानी की एक बड़ी टंकी रख दी जबकि विद्यालय की छत पुरानी पटिया से बनी हुई थी। इसलिये छत टंकी का वजन सहन नहीं कर पाई और वह भरभरा कर ढह गयी। उन्होंने कहा कि छत रात्रि के समय ढही इसलिये एक बड़ा हादसा टल गया। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: