- Sponsored -
नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नए लोगों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.17 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 22,031 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,25,024 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.66 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.15 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 5,439 नए मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्यÞा 527829 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,20,418 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.55 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
केरल में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8556 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6673854 हो गयी है। इस महामारी से एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 70808 पर स्थिर है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 219 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2047 हो गई है। राज्य में अब तक 1315929 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9174 हो गया है।
इस अवधि में पश्चिम बंगाल में 212 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2716 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2082447 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 21461 पर बरकरार है।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 16420 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1258 रह गयी है। राज्य में अब तक 761029 हो गई है और मतृकों की संख्या 17896 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में 207 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11472 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7937588 हो गयी है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 148234 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना सक्रिय मामले 346 घटकर 2259 रह गये हैं और कोरोना महामारी से अब तक 1970137 लोग मुक्त हो गए हैं। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26462 हो गया है। कर्नाटक में 535 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 7324 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4002510 हो गया है जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40236 तक पहुंच गया है।
तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामले 64 घटने से इनकी संख्या घटकर 5204 रह गयी है और अब तक 3524433 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। इसी अवधि में जान गंवाने वालों की संख्या 38035 हो गई है।
हरियाणा में 272 सक्रिय मामले घटकर 2028 रह गया है। इस दौरान 580 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1038898 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में इस जानलेवा विषाणु की वजह से तीन मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10682 हो गया।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 153 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1924 रह गई है। इस दौरान 345 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 828108 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 229 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1320 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 471411 तक पहुंच गयी है। इस बीच इस महामारी से एक मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 4782 तक पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 107 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1232 रह गई है। इस दौरान 241 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 305346 पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4199 पर स्थिर है।
- Sponsored -
Comments are closed.