Live 7 Bharat
जनता की आवाज

राजस्व उपनिरीक्षकों का प्रशासन को अल्टीमेटम, आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

- Sponsored -

IMG 20221213 WA0006

Ranchi: कांके अंचल कार्यालय में बीते सोमवार को राजस्व उप निरीक्षक जयवीर भगत ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी और पूर्व मुखिया सोमरा उरांव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए. कांके अंचल अधिकारी और राजस्व उप निरक्षक जयवीर भगत ने कांके थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद राजस्व उप निरीक्षक में रोष है. झारखंड राजस्व उप निरीक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी राहुल सिन्हा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. वही झारखंड राजस्व उप निरीक्षक संघ के संयुक्त महामंत्री रविंद्र प्रसाद ने कहा की डीसी को ज्ञापन सौंपा कर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की गई है. अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं को जाती है, तो पूरे राज्य के राजस्व उप निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेगे.झारखंड राजस्व उप निरीक्षक संघ के महामंत्री दुर्गेश मुंडा ने राजस्व उप निरीक्षक जय वीर भगत के साथ घटी घटना पर कड़ी निंदा जताते हुए कहा की पीड़ित जयवीर भगत ने कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिस के संबंध में डीसी से वार्ता भी की गई है. और डीसी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. साथ ही अगर कार्यवाही नहीं होती है, तो 14 दिसंबर को सभी राजस्व उपनिरीक्षक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और 15 दिसंबर को कलम बंद हड़ताल की जाएगी. अगर इस समय तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे राज्य के राजस्व उपनिरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

- Sponsored -

कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष इक्ठा कर रहे है घटना की जानकारी

वही इस पूरे मामले पर कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ० राकेश किरण महतो ने कहा की मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया है. जिसका संज्ञान लिया गया है. घटना की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. उसके बाद उचित कदम उठाया जाएगा.

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: