Live 7 Bharat
जनता की आवाज

डेढ़ महीनों से बंद पड़ा आरसी प्राथमिक विद्यालय को प्रशासन द्वारा खुलवाया…

प्रशासन के अथक प्रयास ने लाई सार्थक रंग

- Sponsored -

RAVIKANT MISHRA 

IMG 20230102 WA0050

 

- Sponsored -

कोलेबिरा:  जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डोम टोली पंचायत के घांसीलारी ग्राम में अवस्थित आरसी प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के बीच मतभेद होने के कारण लगभग डेढ़ महीने से ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में ताला जड़ दिया गया था। जिसका असर क्षेत्र के उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित हो जा रहे थे। जिसकी सूचना लगातार अभिभावकों के द्वारा विभाग को दी जा रही थी परंतु विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा शिक्षक नियुक्ति की एक प्रक्रिया में उत्पन्न मतभेद के कारण ग्रामीण विद्यालय में जड़े ताले को खोलने को तैयार नहीं थे जिसपर विभाग एवं प्रशासन के द्वारा विद्यालय में समन्वय स्थापित करते हुए जड़े ताले को खुलवाने का प्रयास विगत दिनों से किया जा रहा था परंतु विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्रामीण एक साथ बैठने को तैयार नहीं थे।

 

IMG 20230102 WA0051

- Sponsored -

अंततः जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय में आकर कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख डोम टोली पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, अंचलाधिकारी के साथ उक्त गम्भीर विषय पर बैठक करते हुए घांसीलारी अवस्थित आरसी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें समझाते बुझाते विद्यालय में जड़े ताले को खुलवाया गया । जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार तथा अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने ग्रामीणों से कहा इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का मौलिक अधिकार है शिक्षा प्राप्त करना आपकी जो भी समस्या है हम मिल बैठकर दूर करेंगे परंतु आप बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में ना रोके इस विद्यालय में आपके ही गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आपके द्वारा जड़े ताले को आप खोल दें और बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने दें।  उनके अनुरोध पर ग्रामीणों ने उनकी बातों को समझते हुए प्रखंड प्रमुख दोरामी हेमरोम प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार अंचलाधिकारी हरीश कुमार के सामूहिक प्रयास से ताला को खोला गया जिसे लेकर अभिभावकों में और उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली। कहीं न कहीं इस पहल पर प्रशासन के अथक प्रयास ने सार्थक रंग लाई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: