Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राजमहल थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र डेढ़ घंटा के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मोहम्मद निहाल को छुड़ाया

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0026

- Sponsored -

साहिबगंज: रात्रि करीब 1:53 में दूरभाष से राजमहल थाना प्रभारी प्रनीत पटेल को सूचना मिलेगी कासिम बाजार राजमहल का रहने वाला मोहम्मद निहाल अख्तर उम्र 48 वर्ष पिता स्वर्गीय अब्दुल रज्जाक का तलपोखरा, सिरसी से अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं के द्वारा मोहम्मद निहाल अख्तर के ससुराल को मी फोन के द्वारा सूचित किया गया की अगर निहाल अख्तर को बचाना है तो 50,000,00 का फिरौती देना पड़ेगा। जानकारी हो कि मोहम्मद निहाल अख्तर के ससुराल कोलकाता में है ससुराल वाले ने तुरंत राजमहल थाना प्रभारी प्रनीत पटेल को फोन पर सूचित कर घटना की जानकारी दिया। थाना प्रभारी बिना देर किए हुए टीम गठित कर जिस नंबर से निहाल के ससुराल वाले को फोन किया गया था उस नंबर का लोकेशन लेते हुए राजमहल नया बस्ती से करीब रेलवे पुल के नीचे से मोहम्मद निहाल को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया। पुलिस की तत्परता को देखते हुए अपहरणकर्ता घटनास्थल से भाग निकले लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए छापामारी चल रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.