Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बगोदर के खंभरा जंगल में दिखा अजगर

किसी जानवर को बनाया अपना निवाला

- Sponsored -

Screenshot 20220831 110121 WhatsApp

- Sponsored -

बगोदर/गिरीडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के खम्भरा के जंगल मे लोगों ने एक अजगर सांप देखा। जिसने एक बड़ा जानवर खा रखा था जिससे उसका पेट काफी फुल गया था। इस कारण अजगर रेंग भी नही सक रहा था। सुबह जब स्थानीय युवकों ने देखा तो उस वक्त अजगर का शरीर का आकार बड़ा था, जिससे अजगर एक जगह से दूसरे जगह तक हिल-डुल भी नही रहा था। स्थानीय युवकों ने वन अधिकारी को इसकी सूचना देने के लिए कॉल किया लेकिन अधिकारी उनके कॉल का जवाब देना उचित नही समझा।
लगभग आधे घन्टे के बाद अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए जंगल की ओर चल गया लेकिन लोगों के जेहन में एक सवाल छोड़ गया कि आखिर उसने क्या खाया था जिससे उसका पेट का आकर इतना बड़ा हो गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: