- Sponsored -
नगर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड संख्या 01, 09, 10 समेत विभिन्न वार्डो में नवनिर्मित पीएसी पथ किया शुभारंभ
कयूम खान
लोहरदगाः लोहरदगा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत ने बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र स्थिति वार्ड संख्या 01, 09, 10 आदि समेत विभिन्न वार्डो में नवनिर्मित पीएसी पथ का फीता काट व शीला-पट अनावरण कर शुभारंभ किया। वार्ड नं 10 में कादिर लेन महावीर मंदिर से टीपू सुलतान चौक एवं वार्ड नं 09 में बंगला चौक से दिनिया मदरसा तक पीसीसी पथ का शुभारंभ से स्थानीय नागरिकों में खुशी देखी गई। मौके पर उन्होंने नगर परिषद के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक वार्ड के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
- Sponsored -
- Sponsored -
उन्होंने कहा कि आवागमन में परेशानियों को लेकर विभिन्न वार्डो के नागरिकों ने समय-समय पर नगर परिषद को इतला करते रहे। जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के पदाधिकारियों ने उक्त पथों का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार किए। निर्माण की टेंडर से लेकर निर्माण की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके नेतृत्व वाली नगर परिषद बोर्ड के सभी सदस्य पदाधिकारी शहरी नागरिकों के समस्याओं का समाधान करने व हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखते, बशर्ते नागरिकों का भी परम कर्तव्य है कि अधिकारियों व कर्मियों का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जिस तेजी से विकास के कार्य चल रहे हैं, आप सभी सहयोग करेंगे तो आने वाले दिनों शहर का कोई भी सड़क जर्जर नहीं रह जाएगा। उन्होंने कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी हमारा देश संक्रमण दौर से गुजर रहा है। इसमें लापरवाही नही बरतें, अपने नजदीकी लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने को प्रेरित करें एवं सभी गाइडलाइंस का पालन करें। मौके पर वार्ड पार्षद हाजी अलुमुद्दीन कुरैशी, मोo वारिस, शहीद अख्तर, सरफलाज आलम, कादिर प्रवेज, मो. वकील, मो. शकील, रजि अहमद, पप्पू, प्रवेज कुरैशी, अहसद अली, अरफ़ात अंसारी, गोल्डन खान, डकलु क़ुरैशी, प्रवेज अंसारी, इमरान ख़ान, नशिम, जुबेर, सुबेर खान समेत लोगबाग मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.