Live 7 Bharat
जनता की आवाज

ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी का दर्शन करने निकले विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष हिरासत में

- Sponsored -

वाराणसी : ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी में दर्शन पूजन के लिए सोमवार को अस्सी घाट से निकले विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक और चार कार्यकतार्ओं को भेलूपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अरुण पाठक की ओर से पहले से ही घोषणा की गई थी। इसके तहत पहले से ही फोर्स तैनात थी। अरुण पाठक के अस्सी पहुंचकर गंगा में आचमन के दौरान ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया।बता दें कि विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की ओर से सावन के आखिरी सोमवार को श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए अस्सी से कार्यकतार्ओं के साथ निकलने की घोषणा की गई थी। इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को भी आमंत्रित किया गया था, जिन्हें दिल्ली से वाराणसी आते समय बीच रास्ते प्रयागराज में उतार लिया गया। उन्हें प्रयागराज पुलिस गेस्ट हाउस में रखा गया है।किन्नरों की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने विश्व हिंदू सेना पर जमकर निशाना साधा है। उनके अनुसार अरुण पाठक की ओर से सावन के पहले सोमवार को अनुष्ठान के लिए आमंत्रित किया गया। अध्यक्षता करने और सहयोग करने की बात कही गई। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उसने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। वाराणसी आने के बाद उनको यह जानकारी मिली। बताया कि अरुण पाठक ने उनके किसी परिचित से संपर्क कर आमंत्रित किया था। महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने वाराणसी

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: