Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लोगों को ठंड से राहत दिलाने के आगे आई पुलिस

- Sponsored -

समाजसेवी रामनरेश सोनी समेत कई लोगों ने किया कंबल वितरण
मेदिनीनगर: इन दिनों मेदिनीनगर शहर समेत पूरे पलामू जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ा है। वहीं लोगों को ठंड से राहत दिलाने के सामाजिक कार्य में समाजसेवियों के साथ पुलिस भी आगे आई है। कल देर शाम पलामू एसपी, समाजसेवी रामनरेश सोनी, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला आदि लोगों के बीच कंबल वितरण को लेकर मेदिनीनगर शहर में निकले। इस दौरान डालटनगंज स्टेशन समेत अन्य जगहों पर ठंड में रात गुजार रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना किसी भी कार्य को कर पाना संभव नहीं है। लोग समाजसेवा के कार्य में आगे बढ़ रहे हैं यह सुखद संकेत हैं। समाजसेवी रामनरेश सोनी ने कहा कि सरकारी योजना अंतर्गत या विभिन्न संस्था से मिले कंबल के बड़े आकार व थोड़ा भारी होने के कारण घर में ओढ़ने के लिए तो उपयुक्त है, लेकिन वैसे लोग विशेषकर महिलाएं जो रात के कनकनी में दातून, दोना आदि बेचने डालटनगंज स्टेशन या बाजार आती हैं, उनके लिये कंबल लेकर आना संभव नहीं हो पाता है। खुले आसमान के नीचे उनके ठिठुरन को खत्म करने हेतु कम वजनवाले मुलायम एवं अपेक्षाकृत पतले कंबल, जो शॉल की तरह लपेटा भी जा सकता है व घर से लाने में भी आसानी हो, ज्यादा उपयुक्त हैं। इसे देखते हुए शनि मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के पास दातून, दोना आदि बेचनेवालों एवं अन्य जरूरतमंद को पतला कंबल बांटा गया है। उन्होंने कंबल वितरण कार्य में सहयोग के लिये सभी का आभार जताया। वहीं कंबल पाकर दातून व दोना बेचनेवाले लोग भी खुश दिखे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: