- Sponsored -
बाघमारा: लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को माथाबांध स्थित फुटबॉल ग्राउंड में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभाशील खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया। खेल संघ बरोरा के खिलाड़ियों के बीच दौड़,जेवलिन थ्रो सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 400 मीटर में जीवन कुमार,800 मीटर में बंटी कुमार को प्रथम पुरस्कार,जेवलिन थ्रो में प्रथम सुजीत कुमार महतो,द्वितीय किशोर महतो तथा तृतीय पुरुस्कार से अभय सिंह को मुख्य अतिथि डुमरा दक्षिण की ग्राम प्रधान नम्रता सिंह तथा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पुरुस्कृत किया गया। साथ ही टीम के कोच कोच प्रभात सिंह तथा राष्ट्रीय पदक विजेता पप्पू चौहान को भी सम्मानित किया गया । मौके पर शैलेंद्र सिंह,जीवन लाल महतो,क्लब अध्यक्ष के सचिव दीपक प्रसाद, सागर कुमार गुप्ता, बबलू मिश्रा, डॉ ए कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.