- Sponsored -
पांकी: जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को पांकी बाजार पूरी तरह बन्द रहा। सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।बसों के पहिये नहीं हिले। जीतू हत्याकांड को लेकर पांकी चैंबर आॅफ कॉमर्स ने मंगलवार को पांकी बन्द की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सोमवार को शाम करीब छ: बजे बाइक पर सवार होकर आये तीन हथियार बन्द अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जीतू रिया हार्डवेयर के दुकान पर कुछ सामान ले रहा था इसी बीच अपराधी वहाँ पहुँचे और जीतू को लक्ष्य कर गोली बरसाने लगे। एक गोली उसके कंधे के पास एवं एक गोली कमर में लगी।वहीं टाटीदिरी निवासी सफीक अंसारी को बीच बचाव करने में जांघ में एक गोली लगी।
- Sponsored -
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनो हाथों में हथियार लहराते अंबेडकर चैक की ओर से भाग निकले। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर में पूरा बाजार बन्द हो गया। घायल जीतू एवं सफीक को तत्काल पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ से तत्काल प्राथमिक उपचार कर एम एम सी एच रेफर कर दिया गया जहाँ कुछ समय बाद चिकित्सकों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के पश्चात मंगलवार को पांकी पहुँचा। शव पहुँचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। विधायक डॉ मेहता भी जीतू के घर पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। अमानत नदी के तट पर जीतू का दाह संस्कार किया गया। विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग दाह संस्कार मे शामिल हुए।
- Sponsored -
Comments are closed.