Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन हुआ बरामद

- Sponsored -

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर के सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन से ढाई किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ है।

- Sponsored -

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 17 अक्टूबर को लगभग 2027 बजे, सीमा पर तैनात 183 बीएन बीएसएफ के सतर्क सैनिकों ने गांव-छना, जिला-अमृतसर के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने फायरिंग करके संदिग्ध ड्रोन को जमीन पर गिरा दिया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक खोज के दौरान, बीएसएफ पार्टी ने 01 क्वाडकॉप्टर (मेक – डीजेआई मैट्रिस) और एक पॉलीबैग में लिपटे संदिग्ध नशीले पदार्थ ( लगभग 2.5 किलोग्राम) बरामद किए। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है और पुलिस तथा संबंधित सहयोगी एजेंसियों को सूचित किया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: