Live 7 Bharat
जनता की आवाज

इतिहास के पन्नों में फिर दर्ज होगी 23 मार्च की तारीख, राहुल गांधी के साथ एकजुट है कार्यकर्ता – आलोक दुबे

- Sponsored -

IMG 20230323 WA0028

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि 23 तारीख का दिन भारत के इतिहास में एक बार फिर साहस, संघर्ष और हिम्मत के लिए याद किया जाएगा, हम सभी झारखण्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि डरी,सहमी व घबड़ाई हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम-दाम-दंड-भेद लगाकर एक व्यक्ति के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है, लेकिन सत्य की राह पर चलने वाला देश का यह सपूत राहुल गांधी सच बोलने से कभी पीछे नहीं हटेगा, सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार व आशीर्वाद राहुल गांधी के साथ है. संघर्ष और आन्दोलन की कोख से उत्पन्न कांग्रेस पार्टी के नेता कभी दमनकारी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी,गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में संघर्ष जारी रहेगा.

- Sponsored -

कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा पूरी सरकार के सारे संसाधन, सारी एजेंसियां एक व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश में लगी हुई है, इसलिए कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी और सरकार का पूरा मुखड़ा बेनकाब कर दिया है,अडानी के ऊपर बेनामी संपत्ति लाने का आरोप लगाया है, 609 पायदान से दूसरे नंबर तक ले जाने में भूमिका पर सवाल उठाया है और इसलिए तानाशाह अपने सारे हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा देश देख रहा है कि तानाशाह किस कदर डरा हुआ है. न्यायिक व्यवस्था का पूरा सम्मान करते हुए. पार्टी इस फैसले को चुनौती ऊपरी अदालत में देगी. लेकिन आज राहुल गांधी को दो साल की सुनाई गई सजा से पूरा देश हैरान और परेशान है. देश की जनता में आक्रोश है. इसके बावजूद हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और बीजेपी के बेहद करीब बिजनेस दोस्त अडानी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: