धनबाद में अपनी जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा की मांग कर रही वृद्ध महिला।
लगा रही है प्रशासन के कार्यालय के चक्कर
- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद:- धनबाद में कोयला उत्खनन के लिए बीसीसीआई रेयती जमीन लेने के बाद भी परिवार मुआवजा और नियोजन नहीं दे रही है बीसीसीएल एरिया 5 के पांडेडीह बेलदारी बस्ती में कोयला उत्खनन के लिए ले गए 18 डिसमिल जमीन के बदले बीपीसीएल नियोजन नहीं दी गयी,जिसके कारण जमीन मालिक सत्या देवी लगातार कोट और जिला प्रशासन के चक्कर काट रही है ।सत्या का कहना है कि मेरे जमीन के बदले बीसीसीएल के किसी अशोक प्रसाद को नियोजन दे दिया गया है और मुझे नियोजन नहीं दिया गया बीसीसीएल मेरे परिवार के सदस्य को नियोजन और मुआवजा दें, वही बता दे कि सत्या देवी का जमीन संबंधित मामला रांची हाई कोर्ट में चल रहा है l
- Sponsored -
Comments are closed.