Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सोदे घाट की प्राकृतिक छटा सैलानियों को करती है आकर्षित, नववर्ष पर उमड़ते हैं सैलानी

- Sponsored -

अक्षय शुक्ला

बानो : बानो-मनोहरपुर स्टेट हाइवे से सटे कोयल नदी सोदे घाट की हसीन वादियां देख सैलानी रोमांचित हो जाते हैं. यहां नववर्ष पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित सोदे घाट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां कोयल नदी की कलकल धारा और हसीन वादियां सैलानियों के मन को मोह लेती है।यहां खूंटी जिला के रनिया व सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के अधिकांश लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यूं तो यहां साल भर लोग पिकनिक मनाते हैं, लेकिन दिसंबर व जनवरी महीने में पिकनिक मनाने वालों का तांता लगा रहता है. दो प्रखंड के सीमांत पर होने के कारण अधिकांश लोग यहां सपरिवार पिकनिक मनाते हैं।

- Sponsored -

नववर्ष के दिन सोदे घाट से घाट बाजार तक नदी किनारे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रहती है। नया साल आने से पूर्व लोग नए साल को विश करने के लिए पिकनिक स्पॉट की ओर जाने की तैयारी में जुटे लोग घूमने और जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं पहाड़, पर्वत, जंगल व नदी नाले की तरफ पिकनिक मनाने के लिए जाने को उकसूक रहते हैं, लचरागढ़ बानो में भी कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं जो सैलानियों को अपनी ओर खींचती है इन स्पोटों की बात करें तो यहां पर सैलानियों का आना-जाना सालों भर जारी रहता है लेकिन दिसंबर और जनवरी की बात किया जाए तो सैलानियों पिकनिक मनाने के लिए भरी संख्या में आते हैं, इसी प्रकार का एक और पिकनिक स्पॉट है हुरपी में इस स्पॉट को प्रकृति ने बड़ी ही सोच समझ के बनाया है ये बात कहने से बिल्कुल भी मुकरा नहीं जा सकता है क्योंकि यहां की प्रकृति छटाओं की बात करें तो चारो तरफ से जंगल पहाड़ों के बीच बसा एक स्थल है यहां के प्रकृति छटाओं को देखने से मन प्रफुल्लित होता है साथ ही प्रकृति खूबसूरती को देखने से ऐसा महसूस होता है जैसे ये भी कुल्लू मनाली से कहीं कम नहीं है इस लिए यहां आने वाले सैलानियों के द्वारा मिनी मनाली भी कहा जाता है।

आज हम उकौली डैम भी एक पिकनिक स्पॉट के रूप में सैलानियों को अपने तरफ आकर्षित करती हैं अगर आप भी पिकनिक मनाना नया साल में चाहते हैं तो यहां पर आ सकते हैं अगर आप यहां पर आते हैं तो पहाड़ और डैम दोनों का लुत्फ उठा सकते है,इस स्थान की जंगलों और पहाड़ों के बीच की प्राकृतिक छटा ओं को देख मन प्रफुल्लित हो जाती है पानी की धार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है यह स्थान कोलेबिरा मनोहरपुर स्टेट हाईवे के समीप स्थित है प्रखंड मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर पर स्थित पुकावली डैम एक पिकनिक स्पॉट के रूप में खड़ी है एक बात और यह डैम काफी गहरा है इसलिए आने वाले सैलानी पानी में नहीं उतरे साथ ही सैलानी शाम होने से पूर्व ही लौट जाएं।

- Sponsored -

बानो प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बानो मनोहरपुर मुख्य पथ के पाड़ो नामक ग्राम के समीप सोदे घाट में भी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं कोयल नदी पर स्थित होने के कारण सोदे घाट पिकनिक स्पॉट में सैलानी पिकनिक का काफी लुफ्त उठाते हैं हम सदा घाट पिकनिक स्पॉट की बात करें तो यहां पर सिमडेगा जिला ही नहीं बल्कि खूंटी रनिया पश्चिम सिंहभूम आदि क्षेत्र के सैलानी भी पिकनिक मनाने के लिए उक्त स्थान में आते हैं और लोग नए साल के उपलक्ष में जश्न मनाते हैं, इसी प्रकार का एक और पिकनिक स्पॉट बानो के प्रखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर पर स्थित पंपहाउस है इस पिकनिक स्पॉट में सैलानी दिसंबर से ही आना शुरू कर देते हैं और खासकर बानो के लोग पिकनिक मनाने के लिए पंप हाउस जाना बेहद पसंद करते हैं नए साल में पंप हाउस सैलानियों के आगमन से गुलजार रहती है

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: