Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बंदरों के उत्पात में गिरी मिट्टी की दीवार, दबने से महिला की मौत

- Sponsored -

जामताड़ा: जिले के बागडेहरी थाना अंतर्गत बागडेहरी हरिजन टोला में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि बागडेहरी हरिजन टोला निवासी आशीष मंडल की पत्नी कविता मंडल गौशाला में साफ-सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बंदरों की उछल कूद में दीवार गिर गई जिसके नीचे महिला आ गई। घायल अवस्था में महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि बागडेहरी पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन दिनों बंदरों का उत्पात जारी है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बंदरों के आतंक की वजह से लोग बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि उत्पात मचा रहे इन बंदरों को पकड़कर कहीं अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जाए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.