- Sponsored -
डंडई: शुक्रवार की देर शाम हुए जोरदार बारिश में थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी विक्रम शाह का मिट्टी का घर गिर गया। वहीं दूसरी तरफ रारो पंचायत के ही बेलवाटिकर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में बेलवाटिकर गांव निवासी किसान भादो मांझी की बैल की मौत हो गई। घटना के वक्त बैल पास के ही खेत में घास चर रहा था। वहीं दूसरी तरफ विक्रम शाह का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिससे घर में रखें काफी सामान बर्बाद हो गये। सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज विश्वकर्मा ने भादो मांझी को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.