Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

हीरों की नीलामी में मजदूर बना लखपति

- Sponsored -

पन्ना:मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उथली खदानों से मिली हीरों की नीलामी में एक मजदूर लखपति बन गया।उथली खदानों से एक मजदूर को विगत दिनों खुदायी में मिली हीरा की खुली नीलामी की गई। इस नीलामी में एक मजदूर को मिला 8Þ 22 कैरेट वजन का हीरा 37 लाख 7 हजार रुपये में बिका है।हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि नवीन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल हुई हीरों की नीलामी में उज्जवल, मटमैले व औद्योगिक किस्म के 206.68 कैरेट के 155 नग हीरे रखा गया है। नीलामी के पहले ही दिन 61 नग हीरे वजन 83.63 कैरेट 1 करोड़ 27 लाख 71 हजार रुपए में बिके हैं। इसमें 8.22 कैरेट वजन वाला उज्जवल किस्म का हीरा भी शामिल है।उन्होंने बताया कि पन्ना में चल रही हीरों की नीलामी में स्थानीय हीरा व्यापारियों के साथ-साथ अन्य दूसरे प्रांतों के हीरा व्यापारी भी भाग ले रहे हैं। हीरा पारखी अनुपम ंिसह ने बताया कि इस नीलामी में 14.09 कैरेट वजन का कीमती हीरा भी रखा गया है, जो जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) का है। नीलामी में रखे गए हीरों में यह सबसे बड़ा है। यह हीरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हीरो की नीलामी में सबसे छोटा हीरा 0.16 सेंट का 2 हजार रुपये में नीलाम हुआ।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.