- Sponsored -
गुवा शहीद दिवस को लेकर 21 सदस्यीय तैयारी समिति का किया गया गठन
चाईबासा : विश्व आदिवासी दिवस ,शहीद निर्मल महतो शहीद दिवस, एवं गुवा शहीद दिवस को लेकर झामुमो की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सह जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव, विधायक चाईबासा दीपक बिरुवा, विधायक मझगांव निरल पुर्ती , विधायक खंरसावा कृष्णा गहराई सहित झामुमो के पदाधिकारी उपस्थित थे। 8 अगस्त के दिन पूरे विश्व के आदिवासी अपनी एकजुटता का संदेश पूरे विश्व को देते हैं. इसी मूल भावना को ध्यान में रखते हुए झामुमो जिला कमेटी ने पिछली बैठक में गांधी मैदान, चाईबासा में आयोजित किए जाने वाले पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया. जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से फुटबॉल एसोसिएशन मैदान, चाईबासा में “विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति, कोल्हान” के बैनर तले आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में समाहित करने का निर्णय आज 6 अगस्त को परिसदन भवन, चाईबासा में झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में 08 अगस्त को वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर भी बात हुई. प्रखंड स्तर पर किया जाने वाला यह कार्यक्रम पहले की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार ही रहेगा. झामुमो प्रत्येक साल 08 सितंबर को वृहद स्तर पर गुवा शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित करती है. वैश्विक आपदा कोरोना के कारण दो साल से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था लेकिन इस साल वृहद स्तर पर गुवा शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
गुवा शहीद दिवस के कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर 21 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया. तैयारी समिति के मुख्य संयोजक जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव होंगे. इसके अलावा मंत्री जोबा माझी, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, विधायक दशरथ गागराई, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, बहादुर उरांव, सोनाराम देवगम, इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, सुभाष बनर्जी, प्रेम गुप्ता, राहुल आदित्य, रंजीत कुमार यादव, सुनील कुमार सिरका, इजहार करीम राही, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, प्रदीप कुमार महतो, मोनिका बोयपाई, अभिषेक सिंकू को शामिल किया गया.
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.