औषधि पौधों को करें अपने जीवन में शामिल : डॉ. सुभद्रा
बानो प्रखंड में किया गया 1250 औषधि पौधों का वितरण
- Sponsored -
सिमडेगा : जिले के बानो प्रखण्ड में शनिवार को जिले के आयुष विभाग द्वारा बानो प्रखंड में 1250 औषधि पौधा वितरण किया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों को भी दैनिक जीवन में इन पौधों की उपयोगिता से परिचित गया। इन औषधि पौधों में नीम, बेल,अर्जुन,आवंला,मनमोहिनी के शामिल है।पौधा वितरण जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सिमडेगा डाँ.सुभद्रा कुमारी की ओर से किया गया।पौधा वितरण आयुष ग्राम जराकेल, पाबुडा़, डूमर टोली ,इसके अलावा सीएचसी बानो के साथ मदर टेरेसा कोलेज ऑफ नर्सिंग बानो में भी पौधों का वितरण कर प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं को भी आयुर्वेदिक औषधि पौधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
- Sponsored -
इस आयोजन में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी, बानो आयुष के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा टोप्पो, डॉ जावेद, डॉ इरफान, सीएचसी बानो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा और बानो पंचायत के मुखिया,कनारोवां पंचायत के मुखिया ,पाबुडा़ के मुखिया,समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।
- Sponsored -
Comments are closed.