- Sponsored -
इन वीर महापुरुषों के आदर्शो को अपनाकर इनके बताए मार्गो पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि
लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र के मनहो चौक स्तिथ शहीद शेख भिखारी के प्रतिमा पर झामुमो नेता ऐनुल अंसारी के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के मौके पर झामुमो नेता ऐनुल अंसारी ने कहा कि अमर शहिद शेख भिखारी का नाम छोटनागपुर के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है।
सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में इस महान योद्धा और ओजस्वी सेनापति ने बड़ी वीरता और साहस के साथ अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। कहा जाता है कि उनकी तलवार में इतनी ताकत थी कि अंग्रेज कमिश्नर मैकडोनाल्ड ने इसका गजट में जिक्र किया था और उन्हें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में खतरनाक बागी करार दिया गया था।
- Sponsored -
- Sponsored -
ऐनुल अंसारी ने कहा कि इन वीरो ने दुश्मनों से लड़ते लड़ते अपने अपने प्राण की आहुति दे दी। इन वीर महापुरुषों शहीद शेख भिखारी तथा टिकैट उमराव सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम उनके संघर्ष आदर्श बलिदान और समर्पण को आत्मसात करें।
इन वीर महापुरुषों के सपनों का झारखंड बनाना हम सभी का लक्ष होना चाहिए उनके आदर्शों पर चलकर हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके कर झामुमो नेता बिष्णु परसाद साहू साबिर अंसारी मुशर्रफ हुसैन गुलाम अंसारी रेयाज अंसारी शहीद अंसारी गुलजार अंसारी आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.