Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्रेमी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या प्रेमिका को भी मारी गोली

- Sponsored -

2023 9image 13 47 59888414415 ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रेमी युगल के परिजन रिश्ते को नही थे तैयार,फोन पर मामूली विवाद के बाद प्रेमी युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या प्रेमिका को भी गोली मारकर किया लहूलुहान। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमी की मौत प्रेमिका जिला अस्पताल में भर्ती।मौके पर पहुंचे SP ने कहा आठ -नौ महीने से इन दोनों के थे संबंध परिजनों से मामूली विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम। मृतक प्रेमी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कर कार्यवाही की जयेगी।

- Sponsored -

SP की मौजूदगी और भीड़ भाड़ की यह तस्वीरें बलिया जिला अस्पताल की है जहाँ सोनू नाम के एक प्रेमी युवक ने शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ में प्रेमिका के परिजनों से फोन पर हुए विवाद के बाद खुद को स्कोर्पियो गाड़ी में अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया वही प्रेमिका को भी गोली मारकर लहूलुहान कर दिया जिसके इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस की माने तो इन दोनों के संबंध पिछले कुछ महीने से थे और इनके परीजनो को यह रिश्ता मंजूर नही था उसी बात के फोन पर विवाद के बाद प्रेमी सोनू ने खुद को गोली मार ली वही लड़की को भी गोली मार दी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और खतरे से बाहर है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: