Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बरामद एके 47 निकला सरकारी

- Sponsored -

रांची: झारखंड में अवैध खनन और जबरन वसूली मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम ने सत्ताशीर्ष में प्रभाव रखने वाले दलाल प्रेम प्रकाश के रांची समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।
इस छापेमारी में हरमू स्थित एक मकान से ईडी की टीम ने दो ए.के.47 बरामद किया।
ईडी द्वारा हथियार बरामद किये जाने की सूचना पर अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी द्वारा हथियार बरामद किये जाने की सूचना दिये जाने पर वे मौके पर पहुंचे और जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बरामद दोनों एके 47 रांची पुलिस केंद्र द्वारा निर्गत हथियार है, इसकी पुष्टि ईडी को कर दी गयी है।
अब ईडी आगे की जांच प्रक्रिया पूरी कर दोनों हथियार थाने को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जांच करने आये पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हथियार किस जवान को आवंटित किया गया था, इसकी जानकारी तो वरीय पदाधिकारी ही दे पाएंगे। एके 47 हथियार की जिम्मेवारी संभालने वाले जवानों पर कानूनी कार्रवाई के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि विभागीय कार्रवाई होगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मकान किसका है और यहां प्रेम प्रकाश या कौन रहता था, इसकी जानकारी अभी उन्हें नहीं है। पहली बार वे यहां पहुंचे है। ए.के.47 बरामद होने के बाद से ही यह संभावना जतायी जा रही थी कि यह सरकारी हथियार हो सकता है।
इधर, बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने मामले की छानबीन एनआईए से कराने की बात कही है। निशिकांत दूबे ने कहा कि ईडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के ठिकाने से एके 47 बरमाद किया है। यानि वह आतंकवादियों और नक्सलियों का सरगना है, एनआईए को जांच अपने हाथों में लेना चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: