- Sponsored -
- Sponsored -
बानो:-जिला के बानो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर बानो मुख्य सड़क के घाट बाजार के समीप में कामडरा टंगरा टोली निवासी 40 वर्षीय असलम खान नामक व्यक्ति कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना कि जानकारी अगले सुबह जब बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार को मिली तो तुरन्त घटनास्थल की ओर अगले सुबह रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर बानो थाना लाने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया।सड़क अत्यन्त घुमावदार होने के कारण अक्सर आएं दिन उक्त जगह में एक्सीडेंट होती रहती है।
- Sponsored -
Comments are closed.