- Sponsored -
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 12 के डमरीजोर स्थित बंद खदान के मुहाने पर एक बार फिर भू धंसान की घटना घटी। शनिवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ मुहाने के समीप एक बड़ा हिस्सा करीब डेढ़ सौ फीट से ज्यादा धंस गया है। भू धंसान की चपेट में एक झोपड़ीनुमा घर जमींदोज हो गया। साथ ही कई बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर बीसीसीएल प्रबंधन को तत्काल रेस्क्यू कार्य करने की बात कही इस दौरान चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीएल के सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे हैं,जल्द ही भराई कराकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा एवं बिजली बहाल कर दी जाएगी। घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।
- Sponsored -
पूर्व में हुई घटना के बाद मचा था सियासी घमासान:
- Sponsored -
ज्ञात हो की बीते 21 अप्रैल को डुमरीजोर स्थित बीसीसीएल कि बंद माइंस में अवैध खनन के कारण खदान धस गई थी। ऊपर की लगभग 60 फीट कच्ची सड़क भी धंस गई थी। लोगों ने अंदर करीब 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई थी, मगर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान के बाद आशंका को खारिज कर दिया गया था, वहीं जिले के कई अधिकारियों सहित झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के जस्टिस कुमार अभिषेक घटनास्थल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान झालसा के जस्टिस कुमार अभिषेक ने घटना की पुनरावृति रोकने के लिए हरसंभव उपाय करने का विशेष निर्देश दिया था।
- Sponsored -
Comments are closed.