- Sponsored -
सोल : दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 99,573 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21लाख 57हजार 734 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नए मामले में से 21,769 मामले सोल निवासी से हैं। ग्योंगगी क्षेत्र और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या 29,558 और 7,771 है।
नए मामलों में से, स्थानीय गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 40,346 है।
नए मामलों में 129 मामले विदेशों से आए संक्रमित मामले आने से अब यह आंकड़ा बढ़कर 28,373 हो गया।
देश में प्राप्त नए मामलों में से, 480 मामले गंभीर हैं। इसी दौरान 58 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 7,508 तक पहुंच गयी। कुल मृत्यु दर 0.35 फीसदी है।
- Sponsored -
Comments are closed.