Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जितवाहन साहू ने राशन कार्ड किया स्वेच्छा से जमा

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0005

- Sponsored -

बानो:- सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के अंतर्गत बानो स्टेशन रोड निवाशी जित वाहन साहू ने राशन कार्ड स्वेच्छा से जमा कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सक्षम व सामर्थवान हूँ इसलिए मैं अपना राशन कार्ड जमा कर रहा हूँ और मैं वैसे सभी लोगों से आग्रह करता हुं कि जो भी व्यक्ति सक्षम व सामर्थवान है वे सभी अपना राशन कार्ड जमा करें ताकि किसी गरीब व्यक्ति को राशन कार्ड का लाभ मिल सके। बानो प्रखंड विकाश पदाधिकारी यादव बैठा ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्हें राशन कार्ड कि आवश्यकता नहीं है और जो सक्षम है वे व्यक्ति भी अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। सामर्थवान लोग राशन कार्ड का फायदा उठा रहे हैं,वहीं गरीब राशन के लिए तरस रहे हैं। राशन कार्ड का लाभ ले रहे सामर्थवान लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें,अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. तथा कार्डधारी ने जितना राशन का उठाव किया है, सूद समेत राशि की वसूली की जायेगी।मौके पर बानो प्रखंड विकाश पदाधिकारी यादव बैठा,जिला भुअर्जन पदाधिकारि अजय बड़ाईक मौजूद थे

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.