Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रवींद्र जडेजा के चोटिल घुटने का स्कैन कराया गया

- Sponsored -

लीड्स : भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल घुटने का शनिवार को एहतियातन स्कैन कराया गया की जिससे  पता चले कि उनकी घुटने की चोट कितनी गंभीर है। टीम प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

- Sponsored -

तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में जडेजा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर ओपनर हसीब हमीद के शॉट को पॉइंट पर जाने से रोकने के लिए डाइव लगाई लेकिन वह दाएं घुटने के बल गिरे।  बाद में उसी  ओवर में वह अपना दायां पैर पकड़े बाहर जाते हुए दिखाई दिए।

जडेजा ने उस समय तक पांच ही ओवर डाले थे और उन्होंने फिर दिन भर कोई गेंदबाजी नहीं की लेकिन जडेजा ने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में कुल 32 ओवर डाले और भारत की दूसरी पारी में 25 गेंदों में 30 रन बनाये। हालांकि भारत तीसरा टेस्ट साढ़े तीन दिन के अंदर पारी और 76 रन से हार गया। इंग्लैंड ने इस जीत से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.