- Sponsored -
बसिया: प्रखंड के पतुरा ढावठाटोली गांव में पुलिस ने एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार पतुरा ढावठाटोली के ग्रामीणों ने शनिवार को एक गोबर गढ़े के समीप नवजात शिशु का शव देखा जिसकी सूचना बसिया पुलिस को दी गई।घटना कि सूचना पर बसिया थाना प्रभारी छोटु उरांव सदलब पतुरा ढावठाटोली गांव पहुँचे जहां शिशु के शव को देखा एवं मामलें की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई । शिशु का शव देख कर लग रहा हैं कि वह एक से दो दिन पहले फेका गया होगा। ऐसा प्रतीक होता है कि जन्म देने के तुरंत बाद इस शिशु को फेक दिया गया हो जिससें इस शिशु कि मौत हो गई होगी। शिशु के दोनों पैर में कटे के निशान हैं , शायद रात में किसी जानवर द्वारा बच्चे के शव को नोचा गया है ।थाना प्रभारी छोटु उरांव ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामलें की तहकीकात में जुटी हैं।
- Sponsored -