Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बुढ़वा महोदव में अखंड-पाठ का हुआ शुभारंभ, आज होगा भव्य भंडारा

- Sponsored -

भुरकुंडा: तीन नंबर झोपड़ी स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सावन पूर्णिमा को ले शनिवार को 24 घंटे का अखंड-पाठ का शुभारंभ हुआ। बरका-सयाल के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने पूजा-अर्चना कर अखंड-पाठ का शुभारंभ कराया। बताया गया कि रविवार को पाठ की पुणार्हुति होगी। साथ ही भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। अखंड-पाठ को सफल बनाने में कमेटी के चेयरमैन अनुरूध सिंह, अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, सचिव गणेश साव, कोषाध्यक्ष रुदल रावत, मुख्य पुजारी अशोक तिवारी, सह सचिव डब्लू पांडेय, सह कोषाध्यक्ष आर्दश गुप्ता, सहित भिकम राजभर, शंभु दुबे, मो. इस्लाम उर्फ सुकुरु, नरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, पिन्टु कुमार, अशोक सिंह, मनोज पांडेय, सुनील बैठा, तेजस कुमार, बबन यादव, तारा सिंह, अंगद पंडित, बिनोद उर्फ ददे, बिजय कुमार, मनीष कुशवाह आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.