- Sponsored -
गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया गांव में आपसी विवाद को लेकर शिवनाथ मांझी (36) ने अपनी पत्नी चंद्रावती देवी (34) की हत्या उसके सिर तथा चेहरे पर सबल से प्रहार कर कर दी। इसके बाद शिवनाथ अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जाकर खुद भी एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे के करीब की बताई जा रही है।
मृतक के पुत्र लक्ष्मण मांझी ने बताया कि तीन बजे के करीब मेरे भाई ने मुझे जगाया तथा बताया कि घर के एक कमरे में मां तथा पिताजी आपस में लड़ रहे हैं। इसके बाद हमलोगों ने उनके घर का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही पिताजी बिल्ली पकड़ो, बिल्ली पकड़ो कहते हुए बाहर का दरवाजा खोल कर भाग गए। इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो मेरी मां अचेत पड़ी हुई थी। नजदीक जाकर देखने पर पाया कि मां के सिर एवं चेहरे पर सबल से प्रहार किया गया है। इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
- Sponsored -
इसके बाद हमलोगों ने शोरगुल कर आस-पास के ग्रामीणों तथा पंचायत के मुखिया को इसकी जानकारी दी। सुबह में चरवाहों के द्वारा पता चला कि मेरे पिता ने भी एक महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लक्ष्मण मांझी ने बताया कि माता-पिता दोनों शराब पीते थे। परंतु दोनों शुक्रवार की रात में शराब नहीं पी थी। उसने बताया कि अक्सर बात-बात पर मां एवं पिताजी के बीच झगड़ा होता रहता था।
वहीं मुखिया मिथिलेश यादव ने बताया कि सुबह में मुझे चुटिया में पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में मैंने रंका थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ रंका एस आस्तिक, पुलिस इंस्पेक्टर थाना से एसआइ शंकर कुशवाहा, सोहन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उक्त घटना के बाद शिवनाथ मांझी के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Sponsored -
Comments are closed.