Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मानसून की नमी और उमस से बाल ड्राई होकर झड़ने लगते हैं. इस समस्या से बचाव के लिए कुछ घरेलू हेयर टिप्स हैं जिसे अजमाकर आप अपनी खोई सुंदरता वापस ला सकती हैं

- Sponsored -

image 92

घने और सुंदर बाल जो आपके लिए तारीफों के पुल बंधवाते हैं उन्हें इसके लिए चाहिए होती है प्यार भरी देखभाल. मानसून सीजन में तो कुछ ज्यादा ही हेयर केयर की जरूरत होती है. मानसून की नमी और उमस से बाल ड्राई होकर झड़ने लगते हैं. इस समस्या से बचाव के लिए कुछ घरेलू हेयर टिप्स हैं जिसे अजमाकर आप अपनी खोई सुंदरता वापस ला सकती हैं . कुछ नेचुरल हेयर मास्क आपके बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन नेचुरल हेयर मास्क को आप घर पर बेहद आसानी से बना सकते हैं.

image 85
Curd and onion hair mask

बालों में लगाएं दही और प्याज का हेयर मास्क

- Sponsored -

दही और प्याज का हेयर मास्क आपके बालों को चमकदार बनाता है. आप दो चम्मच दही लेते हैं तो उसमें 5 से 6 चम्मच प्याज का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, आधा घंटा छोड़ दें इसके बाद धो लें. इसे लगाने से खुजली और रूसी की समस्या दूर होती है.

image 86
Banana and Papaya Hair Mask

बालों में लगाएं केला और पपीता हेयर मास्क

केला और पपीता हेयर मास्क आपके दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है साथ ही बालों के टूटने को भी रोकता है. इसके लिए आधा कप पपीते का पल्प और उतना ही केले का पल्प लेकर अच्छे से मिलाएं इसमें विटामिन-ई का एक कैप्सूल ऑयल डाल दें. इसे बालों में लगाकर आधे घंटे तक लगाकर शैम्पू से साफ कर लें.

image 87
Fenugreek Hair Mask

- Sponsored -

बालों में लगाएं मेथी हेयर मास्‍क

बालों में मेथी हेयर मास्‍क लगाने से बाल मजबूत होते हैं और इससे बालों का झड़ना कम होता है. चार-पांच चम्मच मेथी दाने रात भर पानी में भिगोकर सुबह उसका पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच दही और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर अपने स्कैल्प पर हल्का मसाज करें और फिर बालों पर लगाएं. आधा घंटा के बाइ इसे धो लें.

image 89
Shikakai Hair Mask

बालों को मजबूत करता है शिकाकाई का हेयर मास्क

शिकाकाई का हेयर मास्क बालों को स्ट्रॉग बनाने के साथ रूसी से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है. दो चम्मच शिकाकाई पाउडर में एक बड़ा चम्‍मच दही मिक्स कर लें. इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और मसाज करें. इसके आधे घंटे बाद बालों को साफ कर लें. कई आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर शिकाकाई में विटामिन ए-सी-डी और विटामिन ई होता है.

image 90
Amla and Lemon Hair Mask

चमक के साथ बालों को बढ़ाता है आंवला और नींबू हेयर मास्क

आंवला और नींबू हेयर मास्क चमक के साथ आपके बालों को बढ़ाता है. इसके लिए आंवले के पाउडर में थोड़ा सा पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं. आधा घंटा बाद इसे धो लें.

image 93
hair care

इन कुछ नेचुरल हेयरमास्क को घर पर कम लागत में बना सकते हैं जो अन्य केमिकल्स की तरह आपके बालों पर कोई साइडइफेक्ट नहीं करते.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: