- Sponsored -
रोम: भारतीय महिला कुश्ती टीम ने शनिवार को इतिहास रचते हुए विश्व कैडेट चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण जीते। भारत ने यहां शुक्रवार को दो स्वर्ण पदक जीते थे, और शनिवार को अपनी पदक तालिका में इजाफा करते हुए तीन और स्वर्ण जीते।
मुस्कान ने 43 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जापानी प्रतिद्वंदी को 10-0 से मात दी। दूसरी ओर, सविता ने 61 किग्रा में अमेरिकी पहलवान को 12-0 से हराकर स्वर्ण जीता। हर्षिता ने 69 किग्रा के फाइनल में जापानी प्रतिद्वंद्वी को 3-1 से हराया। दो पहलवान चोट के कारण कांस्य पदक मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सकीं और भारत को चैंपियनशिप में दूसरे स्थान के साथ संतोष करना पड़ा। जापान ने 180 पॉइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि भारत 149 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। यूक्रेन 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इससे पहले ऋतिका (43 किग्रा) और प्रिया (73 किग्रा) ने शुक्रवार को भारत के लिये स्वर्ण जीते थे।
इस बीच, पांच भार वर्गों में फ्री स्टाइल बाउट भी आयोजित हुए जहां चार भारतीय पहलवानों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी। इनमें से तीन सेमीफाइनल मुकाबले में हार गये और केवल सचिन मोर ने 80 किग्रा के फाइनल में जगह बनायी। सचिन स्वर्ण पदक के लिये रविवार को दावेदारी पेश करेंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.