Live 7 Bharat
जनता की आवाज

महीनों से गायब हेडमास्टर निकाल रहे थे प्रतिमाह का वेतन,निलंबन की अनुशंसा

- Sponsored -

श्री बंशीधर नगर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर को खुद हेडमास्टर आदित्य नारायण ने ही लूट का अड्डा बना रखा था। अनाधिकृत रूप से गायब रहते हुए भी उन्होंने सारे नियमों को तोड़ते हुए प्रतिमाह वेतन उठा रहे थे। बीडीओ की जांच के बाद हेडमास्टर की इस गन्दे कारनामों का खुलासा हुआ। अब उन्हें निलंबित करने के लिए अनुशंसा कर दी गयी है। बीडीओ श्रवण राम ने जिले के डीएसई को पत्र लिखकर हेडमास्टर आदित्य नारायण को निलंबित करने की अनुशंसा की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ श्री बंशीधर नगर को भी प्रेषित की है।
सभी शिक्षकों का वेतन रोकने की भी अनुशंसा
बीडीओ श्री राम ने बीईईओ को मध्य विद्यालय बिलासपुर के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है। डीएसई को लिखे गये पत्र में बीडीओ ने कहा है कि हेडमास्टर आदित्य नारायण के अनाधिकृत रूप से लगातार विद्यालय से गायब रहने एवं एक बार हाजिरी बनाकर प्रतिमाह वेतन लेने की सूचना मिली थी। वे पंचायत चुनाव के दौरान भी गायब थे।
हेडमास्टर और विभाग की भूमिका संदिग्ध
बीडीओ ने लिखा है कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के निरीक्षण के क्रम में आदित्य नारायण दो बार गायब पाये गये थे। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय से अनाधिकृत रूप से लगातार गायब रहना एवं आकर एक बार उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज करना इनकी आदत बन गई थी। इसमें प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: