Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मजदूरो की हकमारी और प्रशासन से गद्दारी महंगा पड़ा मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को

- Sponsored -

रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत मजदूरो को रोजगार मुहैया कराने की योजना को मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवको द्वारा दुधारू गाय समझ लिया गया है। मजदूरो की हकमारी और प्रशासन से गद्दारी करने वाले जिले के महेशपुर प्रखंड के देवीनगर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के खिलाफ बीडीओ उमेश मंडल ने वसुली की कार्रवाई शुरू की है। काम से अधिक मजदूरी एवं सामग्री मद में ज्यादा निकासी की गयी राशि 7 लाख 47 हजार 674 रूपये को दो दिनों के अंदर प्रख्ंाड कार्यालय में जमा करने का नोटिस बीडीओ ने जारी किया है। नियमो की धज्जी उड़ाकर सरकारी राशि की लुट मामले में शामिल जिन लोगो को नोटिस जारी किया गया है उनमें महेशपुर प्रखंड के देवीनगर पंचायत के मुखिया पुष्पलता मुर्मू, पंचायत सचिव मुंशी मुर्मु एवं रोजगार सेवक अब्दुर रहमान शामिल है। सरकारी राशि के इन लुटेरो ने मनरेगा के तहत देवीनगर पंचायत के गंगमुंडी निवासी शिवधन मुर्मू, टीटीडंगाल निवासी बीटी सोरेन, सुखदेव राय एवं लालचुंआ गांव निवासी जोनाथन हांसदा की जमीन पर सिचाई कुप निर्माण की योजना में प्राक्कलित राशि से कम काम कर मजदूरी और सामग्री मद में ज्यादा राशि की निकासी कर ली थी। बीडीओ ने योजनाओ में बरती गयी अनियमितता एवं काम से अधिक राशि निकासी मामले में मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर निकाली गयी अधिक राशि 7 लाख 47 हजार 674 रूपये जमा करने का निर्देश दिया है। दो दिनों के अंदर राशि जमा नही करने पर तीनो के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये है। यहां उल्लेखनीय है देवीनगर पंचायत में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन सिचाई कुप की जांच प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता सुरज कुमार द्वारा की गयी थी। जांच के दौरान शिवधन मुर्मू की जमीन पर सिचाई कुप निर्माण मद में 73 हजार 628 रूपये एवं सामग्री मद में 1 लाख 72 हजार 52 रूपये अधिक निकासी का मामला पाया गया। वही सुखदेव राय की जमीन पर सिचाई कुप निर्माण में मजदूरी मद में 1 लाख 15 हजार 907 रूपये, सामग्री मद में 1 लाख 1 हजार 332 रूपये, जोनाथन हांसदा के जमीन पर सिचाई कुप निर्माण सामग्री मद में 1 लाख 56 हजार 741 रूपये एवं बीटी सोरेन की जमीन पर सिचाई कुप निर्माण में मजदूरी मद में 30 हजार 70 रूपये एवं सामग्री मद में 1 लाख 11 हजार 330 रूप्ये अधिक निकासी का मामला पाया गया। बीपीओ एवं कनीय अभियंता द्वारा जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा गया। रिपोर्ट मिलते ही बीडीओ उमेश मंडल ने देवीनगर पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया एवं रोजगार सेवक को काम कम और सरकारी राशि की निकासी ज्यादा किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिनों के अंदर अधिक निकाली गयी राशि 7 लाख 47 हजार 674 रूपये जमा करने का निर्देश दिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.