- Sponsored -
नीलांबर पीतांबरपुर/पलामू: मुस्लिम समुदाय के बुलावे पर समाजसेवी रामदास साहू रविवार को लेस्लीगंज के हजरत अनजान शहदाता रहमतुल्ला अलैह के मजार पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां समुदाय के लोगों ने लेस्लीगंज कब्रिस्तान के चाहर दिवारी गिरने से लेकर मरम्मत कराने तक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान बताया गया कि आपसी सहयोग से 5 लाख रुपए लगाकर क्षतिग्रस्त चारदीवारी को बनाया गया है। साथ है चारदीवारी की ऊंचाई को भी बढ़ाया गया है। अब 2000 फीट में प्लास्टर एवं रंग रोगन की आवश्यकता है। जिस पर समाजसेवी रामदास साहू ने कहा कि वह कब्रिस्तान चारदीवारी का मजबूतीकरण एवं सुंदरीकरण में अपना भरपूर सहयोग देंगे। इसके लिए उन्होंने कमेटी के बैठक में शामिल होकर निर्माण कार्य को लेकर रणनीति तैयार करने की बात कही। इसके पूर्व इन्होंने बाबा के मजार पर जाकर माथा टेका। मौके पर स्थानीय लोगों ने उन्हें पगड़ी पोसी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदास ने कहा कि वे सभी मजहबों का सम्मान करते हैं। जिस काम के लिए कदम बढ़ाए हैं उसमें सभी का आशीर्वाद चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कब्रिस्तान परिसर में घूम कर किए जाने वाले कार्यों का मुआयना किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद नसीम ने कि। वहींं कार्यक्रम में सदर हाजी कयूम साहब, हाफिजुर रहमान, समीम खलीफा, मिस्टर महमूद आलम, नौशाद जावेद, महबूब आलम, शाहिद अनवर, फारुख खलीफा, चंगेज खान, सद्दाम खान, जिलानी खान, अकबर अली, रिजवान आलम, हैदर अली सहित बड़ी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.