Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कांग्रेस बोली,नीतीश नहीं तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा का अगला चुनाव

विपक्षी गठबंधन में शह-मात का खेल, नीतीश के पूर्व में दिए बयानों के जरिए ही उन्हे घेरने में जुटी कांग्रेस 

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

राजनीति की बिसात पर सिर्फ बीजेपी और विपक्ष के बीच ही जोर-आजमाइश नहीं चल रही है बल्कि इंडी गठबंधन के बीच भी शह और मात का खेल जारी है. बात बिहार की है जहां कांग्रेस नीतीश कुमार के बयानों के जरिए ही उन्हे घेरने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के ताजा बयान से नीतीश कुमार और उनके समर्थकों के सामने नई चुनौती खड़ी हो सकती है. अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कह दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए का हिस्सा थे. परन्तु कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन उस वक्त भी तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री का चेहरा मानकर चुनाव मैदान में उतरा था. अखिलेश सिंह ने पत्रकारों की ओर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बाते कहीं. इसके पक्ष में उन्होने नीतीश कुमार के पिछले बयानों का भी हवाला दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

- Sponsored -

अखिलेश सिंह के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में एक और कानाफूसी शुरू हो गई है. दरअसल इंडी गठबंधन के अस्तित्व में आने के साथ ही कांग्रेस और नीतीश कुमार के बीच के संबंधों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. खासतौर से गठबंधन में नीतीश कुमार को बड़ी भूमिका नहीं दिए जाने के बाद इस चर्चा को काफी बल मिला. उसके बाद से राजनीतिक हलकों में कई लोग ये मानते हैं कि कांग्रेस और नीतीश के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बयान को पुराने घटनाक्रमों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं कई जानकार इसे आरजेडी-कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार पर दवाब बनाने को रणनीति भी मान रहे हैं .   

दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरी परन्तु बहुमत एनडीए को आया और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. हालांकि वो सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ फिर से आरजेडी का दामन थाम लिया. इसके कुछ दिनों के बाद से ही आरजेडी खेमे से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी थी.    

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: