Live 7 Bharat
जनता की आवाज

द फेबुलस लाइफ आफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 02 सितंबर से होगा शुरू

- Sponsored -

मुंबईे:टफ्लिक्स का सेलेब्रिटी शो द फेबुलस लाइफ आॅफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 02 सितंबर से शुरू होगा।
नेटफ्लिक्स के सेलेब्रिटी शो द फेबुलस लाइफ आॅफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। करण जौहर ने पोस्टर शेयर करके तारीख के बारे में जानकारी दी। यह एक लाइफस्टाइल शो है, जिसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडेय के जरिए बॉलीवुड की बीवियों की रोजमर्रा की ंिजदगी दिखायी जाती है। करण जौहर ने सेकंड सीजन के पोस्टर के साथ लिखा, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की तरफ से सभी शानदार और ग्लैमरस चीजें लौट रही हैं। फेबुलस लाइव्स आॅफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 2 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है।’’ फेबुलस लाइव्स आॅफ बॉलीवुड वाइव्स का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। यह 2018 की अमेरिकन सीरीज रियल हाउसवाइव्स से प्रेरित शो है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: