- Sponsored -
देवघर : द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर खोला गया। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले कांचाजल अर्पित किया गया। मंदिर के सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने प्रात:कालीन पूजा पूरे विधि विधान से तांत्रिक विधि से किया। प्रात:कालीन पूजा के समय मंदिर प्रांगण दुधिया रोशनी से ऐसा जगमग कर रहा था मानो चांदनी रात अपने चरम पर हो। पवन का झोंका मन को पुलकित कर शिव के प्रति समर्पित करा रहा था। सबके मुख पर केवल बोल बम और हर हर महादेव…!
देवघर शिव और शक्ति का मिलन स्थल है। सुबह के पौने चार बजे मंदिर के गर्भ गृह से आवाज गूंजती है हर हर महादेव… बाबा बैद्यनाथ की जय, मैया पार्वती की जय… प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों ने भी जयकारा लगाया, बोलो बाबा बैद्यनाथ की जय। बोल बम, बोल बम…। अब यह बोल प्रांगण में गूंजने लगा है। 3:50 में मंदिर का कपाट खोल दिया गया। बोल बम-बोल बम के जयकारे के बीच जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर प्रांगण में भीड़ कम से कम रहे, इसके लिए सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। एक टीम बाबा मंदिर के निकास द्वार से निकलने वाले भक्त को पार्वती मंदिर की ओर ले जाने के लिए कतारबद्ध कराती है। दूसरी टीम जो पूजा कर चुके हैं, उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखाती है। कहीं भी भीड़ को एकत्रित होने नहीं दिया जा रहा है।सावन का दूसरा सोमवार कई मायनों में खास है। प्रदोष होने के कारण शिव वास है। कांवरिया पथ पर बोल बम का मंत्र गूंज रहा है। कांवरिया पथ से बाबा मंदिर प्रांगण तक गेरूआमय है। शिवभक्तों की इच्छा कि वह सोमवार को ही जल चढ़ाएं। रविवार रात से ही भक्तों की कतार पूजा अर्चना के लिए लग गई। अनुमान के मुताबिक, आज ढाई लाख से अधिक कांवरिया जलार्पण करेंगे।
अरघा से जलार्पण हो रहा है। शिवभक्तों की कतार दस किलोमीटर की लगी हुई है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि शाम तक तीन लाख भक्त देवघर पहुंचेंगे। जलार्पण में सहूलियत हो, इसलिए मंदिर प्रांगण में एक बाह्य अरघा भी लगाया गया है। लंबी कतार से बचने या जो चलने में लाचार हैं, वह इस अरघा से आसानी से पूजा कर रहे हैं। बाह्य अरघा की कतार सुबह से ही मंदिर के पश्चिम दरवाजे से लगी हुई है, जो कचौड़ी गली की ओर बढ़ती गई। प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी रात भर व्यवस्था को बनाए रखने को भ्रमण करते रहे। 11 बजे से ही सोमवार को पूजा करने को कतार लगने लगी थी।
- Sponsored -
Comments are closed.