Live 7 Bharat
जनता की आवाज

हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा वाराणसी,बाबा विश्वनाथ की एक झलक के लिए आधी रात से ही लगी भक्तों की कतार

- Sponsored -

अनूप गुप्ता
वाराणसी: सावन के पहले सोमवार का रंग काशी पर चढ़ गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। रात से ही बैरिकेडिंग में भक्तों की लंबी कतार के लगने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह तक कतार का दायरा एक किलोमीटर पार तक पहुंच गया। गंगा स्नान के बाद भक्त जल लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। कावड़ियों ने पहले दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया। इसके बाद पात्रों में जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

- Sponsored -

हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा बाबा दरबार
चौक, मैदागिन, दशाश्वमेध, काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से गुंज रहे हैं। सुबह की मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ दरबार के पट भक्तों के झांकी दर्शन के लिए खुले। सावन के पहले सोमवार को महादेव अपने भक्तों के कल्याण के लिए मानवाकृत रूप में विराजमान होकर दर्शन देंगे। बाबा विश्वनाथ का यह विशिष्ट स्वरूप उनके मंदिर के गर्भगृह में रात 9 बजे के शृंगार दर्शन में भक्तों को उपलब्ध होगा।

गंगाद्वार से बाबा दरबार में पहुंच रहे भक्त
यह पहला ऐसा सावन है, जब श्रद्धालु ललिता घाट पर गंगा स्नान कर जलाभिषेक के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में सीधे पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है। गर्मी से बचाव के लिए टेंट के साथ ही कूलर-पंखे और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा जगह सहायता केंद्र बनाए गए हैं।
आस्था की नगरी वाराणसी में आज पहला सोमवार होने से भक्तों का दिखा हुजूम
करीब 2 साल बाद विश्वनाथ कॉरिडोर मंदिर में भक्तों का रेला दिखाई दिया लाखों लोग गंगा स्नान कर बाबा को जल चढ़ाएं वह दर्शन पूजन किया। जिसमें कांवरिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।ढोल नगाड़े वह डीजे के साथ कांवरिया काशी में दर्शन किए।शासन व प्रशासन भीम मुस्तैद नजर आ रहे हैं ।चुक होने का कोई सवाल ही नहीं दिख रहा है। इस बारवही देखा जाए तो थाना लक्सा प्रभारी अनिल कुमार साहू ने लाइव 7 न्यूज़ को बताया कैसे पुलिस मुस्तैद है करीब 9 उपनिरीक्षक 53 कॉसटेबल महिला सिपाही 12 कांस्टेबल 8 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस 10 के ऊपर बैरियर करीब 3 लगाया गया है। ऑल सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल पुणे वाराणसी मंदिर पर तैनात दिखाई दे रहा है । कमिश्नर ऑफ पुलिस ए सतीश गणेश का कहना है । हजारों की संख्या में हर मंदिर पर लगाया गया है पुलिस फोर्स वही देखा जाए तो डीएम कौशल राज शर्मा भी कहीं पीछे नजर नहीं आ रहे हैं । तमाम मंदिरों के सेक्टर मजिस्ट्रेट व सिटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हुए हैं और कौशल कौशल में खुद निरीक्षण कर रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: