Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लम्बे समय से बीमार चल रहे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन

- Sponsored -

लम्बे समय से बीमार चल रहे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन,देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है

 

मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती थे। विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर थे। उन्होंने सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली

mulayam 1

जब से मुलायम सिंह यादव अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे थे…

- Sponsored -

- Sponsored -

3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह को देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक कहा जाता था। 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम ने करीब 6 दशक तक सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया।वो कई बार यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे। इसके अलावा उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा में हिस्सा भी लिया। मुलायम सिंह यादव 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में कुल 8 बार विधानसभा के सदस्य बने। इसके अलावा वह 1982 से 1985 तक यूपी विधानसभा के सदस्य भी रहे।

 

मुलायम को उन नेताओं में जाना जाता था, जो यूपी और देश की राजनीति की नब्ज समझते थे और सभी दलों के लिए सम्मानित भी थे…

पहली बार 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991, दूसरी बार 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और तीसरी बार 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे। अपने सर्वस्पर्शी रिश्तों के कारण मुलायम सिंह को नेताजी की उपाधि भी दी जाती थी।मुलायम सिंह यादव का विरोधियों के साथ रिश्ता भी हमेशा मधुर रहा है। भले ही वो विरोधी सियासी ही क्यों न हो। कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव की नजदीकियां दिखी थीं।2019 को चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को दिया था आशीर्वाद।मुलायम सिंह ने कहा था कि हम तो बहुमत ला नहीं सकते, आप फिर से पीएम बनें

Mulayam Singh Yadav backs return of Narendra Modi as Prime Minister | India  News | Zee News

मुलायम ने एक बार 2016 में नरेंद्र मोदी के लिए कहा था, ‘पीएम मोदी को देखिए, वह मेहनत और लगन से प्रधानमंत्री बने हैं। वह एक गरीब परिवार से आते हैं और वह अपनी मां को भी नहीं छोड़ सकते हैं।पीएम मोदी मुलायम सिंह के पोते के तिलक समारोह में शामिल होने सैफई गए थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: