अल्पवृष्टि से समय पर नहीं हुआ कड़हान और रोपाई, क्षेत्र को सूखा घोषित कराने की मांग सरकार से करेंगे विधायक दीपक बिरुवा
- Sponsored -
समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीर, झींकपानी में विधायक के साथ किया मंथन
- Sponsored -
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में अल्पवृष्टि होने से सुखाड़ की स्थिति छायी हुई है। सोमवार को झींकपानी प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों ने संयुक्त रूप से चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा क्षेत्र को सूखा घोषित कराने की मांग की, वहीं विधानसभा में भी किसान भाईयों की यह मांग उठाने का आग्रह किया। इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि अल्पवृष्टि के कारण कड़हान, रोपाई समय नहीं हो रहा है। सरकार से क्षेत्र को सूखा घोषित करते हुए किसानो को राहत योजना का लाभ देने की मांग किया जाएगा। झींकपानी में जनप्रतिनिधियों की इस बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, कुदाहातु मुखिया मंजूलता पूर्ति, जोड़ा पोखर पंचायत मुखिया गुरुचरण मुंडा, नवागांव मुखिया अंजना तामसोय, कुदाहातु पंचायत समिति सदस्य सुनिता खंडाइत, चोया पंसस अखिलेश कुमार, नवागांव पंसस कृष्ण हांसदा के अलावा झींकपानी प्रखंड के बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, संजीव गोप, हरिलाल करजी आदि उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विधायक को झींकपानी की समस्याओं से अवगत कराते निदान कराने का आग्रह किया।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जोडापोखर में हाईमास्ट लाइट बहुत जरूरी है। अंधेरा होने से लोगों को दिक्कत होती ही है, वहीं चोर भी सक्रिय रहते हैं। चौक से एसीसी गेट जाने वाली सड़क के लाइट भी खराब पड़े हैं। एसीसी प्रबंधन द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि साप्ताहिक बाजार के दिन भीड़ ज्यादा होती है इस दिन नो एंट्री लागू किया जाए, ताकि बड़ी दुर्घटना न हो। उक्त समस्याओं पर विधायक दीपक बिरुवा ने जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से बात कर समस्याओं को दूर कराने की बात कही।
- Sponsored -
Comments are closed.