राज्य में कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का स्वागत योग्य : आलोक दूबे
- Sponsored -
रांची। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के द्वारा कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का स्वागत किया है।
श्री दूबे ने आज कहा कि बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखंड सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है,पासवा सरकार के इस निर्णय के साथ खड़ी है।
- Sponsored -
श्री दूबे ने राज्य में संचालित 47000 से अधिक निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रिंसिपल से आग्रह किया है कि ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं ताकि घरों में भी बच्चे पठन-पाठन जारी रख सकें। उन्होंने कहा कोरोना काल में निजी विद्यालयों ने ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया था।
इसलिए उनके पास सारे आधारभूत संरचना मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नां हो। उन्होंने कहा 8 जनवरी के बाद ठंढ़ एवं शीतलहर की स्थितियों को देखते हुए पासवा फिर सरकार से चर्चा करेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.