- Sponsored -
बाइक सवार पुत्र और पुत्री घटना में बाल बाल बचे,परिजनों का रो रोकर हाल बुरा
कतरास- बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा-मुराईडीह मार्ग पर रविवार की शाम हाइवा संख्या जेएच10बीके- 2578 की चपेट में आकर बाइक सवार 38वर्षीय महिला पारो देवी की मौत हो गई।
मृतका अपनी पुत्री नमीता कुमारी एंव पुत्र टिंकू राय के साथ बोकारो से बाइक संख्या जेएच 10 सीबी- 9698 से अपने घर लेडीडुमर वापस लौट रही थी।
दुर्घटना में नमिता और टिंकू बाल बाल बच गए। वही दुर्घटना के बाद हाइवा चालक अघनु गोस्वामी ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पाकर मृतका के परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुच गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर बाघमारा थानेदार अनिल भुईया और बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने ग्रामीणों को समझ बुझाकर शांत किया।
जिसके बाद लोगों ने हाइवा चालक को बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार लिखें जाने तक मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम जारी रखा था। मृतका का शव भी सड़क पर पड़ा हुआ था। देर रात तक वार्ता कर मामले को शांत करने का प्रयास जारी है।
- Sponsored -
2 Attachments
- Sponsored -
Comments are closed.