- Sponsored -
सुपौल:एएनएच 57 पर किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलदाहा गांव के कोसी ढावा पास के शनिवार की सुबह अज्ञात एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक भपटियाही पंचायत के अविनाश कुमार मेहता 22 साल और करजाइन थाना क्षेत्र के नीरज कुमार 25 साल एक स्कूटी पर सवार होकर भपटियाही से मधुबनी जा रहे थे। एनएच 57 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार से एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने कमलदाहा कोसी ढाबा के पास स्कूटी में ठोकर मार दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.